• Call Us : +91 6283371775

Welcome to Navbharat Janvikas Foundation

About Us

नवभारत जनविकास योजना नवभारत जनविकास योजना नवभारत जनविकास फाउंडेशन के सौजन्य से शुरू की गई जन कल्याणकारी योजना है । नवभारत जनविकास फाउंडेशन ने भी नवभारत जनविकास योजना को शुरुआत किया है। नवभारत जन विकास फाउंडेशन के माध्यम से समस्त भारतवर्ष में नवभारत जन विकास केंद्र की स्थापना की जाएगी जहां पर देश के प्रत्येक ग्राम ग्राम पंचायत वह शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में नवभारत जन विकास केंद्र खोलकर गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों को सस्ती दरों पर (10 % से 50 %) छूट खाद्यान्न एवं आयुर्वेदिक औषधियां, व कृषि उत्पादक सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा ।

Mission

नवभारत जनविकास फाउन्डेशन गरीबी, बेरोजगारी आदि की दिशा में अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से समाज से जुड़ी समस्याओं को दूर करेंगे। बेरोजगारी, भुखमरी, गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी हमारे देश के लिए अभिशाप बन चुकी है, इस अभिशाप को दूर करने के लिए लघु उद्योगों पर भरोसा, उद्योग को बढ़ावा देना और हस्तशिल्प के काम को बढ़ावा देना, और बेरोजगारों के लिए अन्य प्रकार के सहयोग, रोजगार प्रदान करना , और गरीब, कमजोर, असहाय, मजलूम, निराश्रित, विधवा, अनाथ, वृद्ध, आदि को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शक्ति, मजबूती और सामाजिक सम्मान प्रदान करना उद्देश्य है !!

Vision

नवभारत जनविकास फाउन्डेशन का मानना ​​है कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है। शिक्षा इंसान को अच्छा इंसान बनाती है। शिक्षा में [ज्ञान], उचित आचरण और तकनीकी दक्षता, शिक्षण और सीखना शामिल है। इस प्रकार यह कौशल, व्यापार या व्यवसायों और मानसिक, नैतिक और सौंदर्य के उदय पर केंद्रित है। शिक्षा समाज द्वारा अपने ज्ञान को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक स्थानांतरित करने का एक प्रयास है। इस दृष्टि से शिक्षा एक संस्था के रूप में कार्य करती है, जो व्यक्ति को समाज से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है तथा समाज की संस्कृति की निरंतरता को बनाए रखती है।

Our Products

0+

Happy Member

0+

State

0+

District

0+

Block

0+

Gram Panchayat

0

Our Products

About Navbharat Janvikas Foundation

नवभारत जनविकास योजना नवभारत जनविकास योजना नवभारत जनविकास फाउंडेशन के सौजन्य से शुरू की गई जन कल्याणकारी योजना है ।जो भारत सरकार द्वारा पंजीकृत है। देश में बढ़ रही बेरोजगारी व महंगाई को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। इसी दिशा में नवभारत जनविकास फाउंडेशन ने भी नवभारत जनविकास योजना को शुरुआत किया है। नवभारत जन विकास फाउंडेशन के माध्यम से समस्त भारतवर्ष में नवभारत जन विकास केंद्र की स्थापना की जाएगी जहां पर देश के प्रत्येक ग्राम ग्राम पंचायत वह शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में नवभारत जन विकास केंद्र खोलकर गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों को सस्ती दरों पर (10 % से 50 %) छूट खाद्यान्न एवं आयुर्वेदिक औषधियां, व कृषि उत्पादक सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा । इस योजना के तहत नवभारत जनविकास केंद्र के माध्यम से देश के नागरिकों को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे । जिससे देश में बेरोजगारी दर में कमी लाई जा सके।

Management Team

LAKHPATILAL

  • Founder & Chairman

Akash Singh

  • National secretary

Pradeep Kumar Sharma

  • National treasurer

Swami Dayanand Bharti ( National President mahamandleshwer H. P)

  • National Se.Vice President

Puran Chand ( CM Office )

  • State President Himachal Pradesh

Braham Dass Chauhan (Nachan) -28 Vice Chairman HPCC - SC/Dept. Congress Party

  • Mandi Parliamentary constituency

Latest News