• Call Us : +91 6283371775

About Us

नवभारत जनविकास योजना

नवभारत जनविकास फाउंडेशन के द्वारा समस्त भारतवर्ष के प्रत्येक ग्राम,ग्राम पंचायत व शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में गरीब, मजदूर, लाचार, अनाथ, बुजुर्ग, विधवा, कमजोर वर्ग के लिए खाद्यान्न योजना चलाई गई है जो नवभारत जनविकास योजना के नाम से संचालित है। जिससे गरीब व सामान्य वर्ग के व्यक्ति आसानी से रोजमर्रा का खाद्यान्न उचित और सस्ती दर पर दिया जाएगा। जिससे कमजोर, गरीब असहाय,निराश्रित आदि भूख से लोगों को आर्थिक, मानसिक, शारीरिक रूप से सबल बनाया जा सके। हमारा उद्देश्य स्वस्थ, स्वच्छ, उज्ज्वल, विकासशील, समृद्ध, अच्छा और सभ्य समाज बनाना है।

नवभारत जनविकास फाउंडेशन के सौजन्य से शुरू की गई जन कल्याणकारी योजना है ।जो भारत सरकार द्वारा पंजीकृत है। देश में बढ़ रही बेरोजगारी व महंगाई को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। इसी दिशा में नवभारत जनविकास फाउंडेशन ने भी नवभारत जनविकास योजना को शुरुआत किया है।

नवभारत जनविकास फाउंडेशन के माध्यम से समस्त भारतवर्ष में नवभारत जनविकास केंद्र की स्थापना की जाएगी जहां पर देश के प्रत्येक ग्राम, ग्राम पंचायत वह शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में नवभारत जन विकास केंद्र खोलकर गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों को सस्ती दरों पर (10 % से 50 %छूट) खाद्यान्न एवं आयुर्वेदिक औषधियां, व कृषि उत्पादक सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा । इस योजना के तहत नवभारत जनविकास केंद्र के माध्यम से देश के नागरिकों को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे । जिससे देश में बेरोजगारी दर में कमी लाई जा सके।

नवभारत जनविकास फाउन्डेशन गरीबी, बेरोजगारी आदि की दिशा में अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से समाज से जुड़ी समस्याओं को दूर करेंगे। बेरोजगारी, भुखमरी, गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी हमारे देश के लिए अभिशाप बन चुकी है, इस अभिशाप को दूर करने के लिए लघु उद्योगों पर भरोसा, उद्योग को बढ़ावा देना और हस्तशिल्प के काम को बढ़ावा देना, और बेरोजगारों के लिए अन्य प्रकार के सहयोग, रोजगार प्रदान करना , और गरीब, कमजोर, असहाय, मजलूम, निराश्रित, विधवा, अनाथ, वृद्ध, आदि को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शक्ति, मजबूती और सामाजिक सम्मान प्रदान करना है ।

नवभारत जनविकास योजना

नवभारत जनविकास फाउंडेशन के द्वारा समस्त भारतवर्ष के प्रत्येक ग्राम,ग्राम पंचायत व शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में गरीब, मजदूर, लाचार, अनाथ, बुजुर्ग, विधवा, कमजोर वर्ग के लिए खाद्यान्न योजना चलाई गई है जो नवभारत जनविकास योजना के नाम से संचालित है। जिससे गरीब व सामान्य वर्ग के व्यक्ति आसानी से रोजमर्रा का खाद्यान्न उचित और बहुत सस्ती दर पर मिलती है। जिससे कमजोर, गरीब असहाय,निराश्रित आदि भूख से लोगों को आर्थिक, मानसिक, शारीरिक रूप से सबल बनाया जा सके। हमारा उद्देश्य स्वस्थ, स्वच्छ, उज्ज्वल, विकासशील, समृद्ध, अच्छा और सभ्य समाज बनाना है।

नवभारत जनविकास फाउन्डेशन गरीबी, बेरोजगारी आदि की दिशा में अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से समाज से जुड़ी समस्याओं को दूर करेंगे। बेरोजगारी, भुखमरी, गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी हमारे देश के लिए अभिशाप बन चुकी है, इस अभिशाप को दूर करने के लिए लघु उद्योगों पर भरोसा, उद्योग को बढ़ावा देना और हस्तशिल्प के काम को बढ़ावा देना, और बेरोजगारों के लिए अन्य प्रकार के सहयोग, रोजगार प्रदान करना , और गरीब, कमजोर, असहाय, मजलूम, निराश्रित, विधवा, अनाथ, वृद्ध, आदि को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शक्ति, मजबूती और सामाजिक सम्मान प्रदान करना उद्देश्य है !!

नवभारत जनविकास फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का निदान करके समाज को स्वस्थ रखने के लिए अनेक प्रकार से रोगों से मुक्ति दिलाने का प्रयास करेंगे । जैसे चैरिटेबल हॉस्पिटल की स्थापना, और कुशल अच्छे डॉक्टरों द्वारा जगह- जगह कैम्पो का आयोजन कर लोगों को स्वस्थ राहत दिलाना,नवभारत जनविकास फाउंडेशन के माध्यम से असाध्य रोगों के लिए एक बड़ा चिकित्सालय बनाया जाएगा जिसमें असाध्य रोगों का निदान होगा।

नवभारत जनविकास फाउंडेशन द्वारा समाज में गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, विकलांग, भिखारी आदि का सर्वेक्षण कर सम्मान उपरोक्त समस्याओं से निजात दिलाकर उन्हें आर्थिक व मानसिक रूप से मजबूत करने का प्रयास करेंगे । साथ ही समय- समय पर संस्था की ओर से समाज में निम्न सम्मानों से अलंकृत किया जाएगा । जैसे... नारी का सम्मान, बेटी का सम्मान, विधवा का सम्मान,इत्यादि। और प्रत्येक वर्ष नवभारत जनविकास फाउंडेशन द्वारा लड़कियों का सामूहिक विवाह आयोजित किया जाएगा और रीति रिवाज के अनुसार उन्हें विदाई दी जाएगी।

नवभारत जनविकास फाउन्डेशन की अपनी स्थापना और आय का स्रोत:-

  • नवभारत जनविकास योजना
  • सूक्ष्म / लघु उद्योग
  • हस्तशिल्प सामान
  • वस्त्र बुनाई
  • आयुर्वेदिक
  • कॉस्मेटिक
  • दाताओं आदि द्वारा दान।
  • जूता उद्योग
  • कपड़ा उद्योग
  • मसाला उद्योग
  • आटा, तेल, दूध, घी, अचार, चिप्स, अगरबत्ती,उद्योग इत्यादि।
नवभारत जनविकास फाउंडेशन द्वारा कृषि से संबंधित योजनाएँ लाएंगे जोकि निम्नलिखित हैं।
  • जैविक खाद
  • जैविक कीटनाशक दवा
  • जैविक बीज इत्यादि।
नवभारत जनविकास फाउंडेशन के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति का मानना ​​है कि शिक्षा व खेलकूद पर हर बच्चे का अधिकार है, मानव शिक्षा में शिक्षा (ज्ञान) में उचित आचरण और तकनीकी कौशल, शिक्षण और सीखने आदि शामिल हैं। तनाव मुक्त विद्यालयों की स्थापना की जाएगी जिसमे समस्त प्रकार के खेल शामिल होंगे।